एक अकेली महिला की ग़ज़ब हिम्मत दिखी। चार बदमाश अंधाधुंध गोलियाँ बरसा रहे थे। वे एक हत्या के आरोपी और गैंगस्टर की हत्या के मक़सद से आए थे। गैंगस्टर को मारने आए बदमाश भी कुछ कम नहीं होंगे। गैंगस्टर पर ताबड़तोड़ गोलियाँ चल ही रही थीं कि अकेली महिला उनसे भिड़ने आ जाती है। महिला के हाथ में सिर्फ़ एक झाड़ू थी। झाड़ू लिए महिला गोलियाँ बरसाते चारों बदमाशों को खदेड़ देती है।