हरियाणा में गुरुवार 5 सितंबर से नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया है। नामांकन 12 सितंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे। लेकिन अभी तक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के हरियाणा में गठबंधन का ऐलान नहीं हो सका है। भाजपा ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है। राज्य में 90 विधानसभा सीट हैं।