हरियाणा में मुस्लिम आबादी महज 7.2 फीसदी है और राज्य में हिन्दुओं की कुल आबादी 87.46 फीसदी है। राज्य की कुल 2.54 करोड़ की आबादी में मुस्लिम आबादी 17 लाख 81 हजार है। अगर हरियाणा के 21 जिलों की बात करें तो मेवात जिले को छोड़कर 20 जिले हिन्दू बाहुल्य जिले हैं। इसके बावजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को मुस्लिम आरक्षण का जिक्र छेड़कर हिन्दू आबादी को डराने की कोशिश की। साथ ही यह भी ताल ठोंकी कि वो हरियाणा में मुस्लिम आरक्षण लागू नहीं होने देंगे। लेकिन अगर कांग्रेस आ गई तो वो कर्नाटक की तरह मुस्लिम आरक्षण लागू कर देगी।