हरियाणा में किसान आंदोलन भले ही खत्म हो गया है लेकिन उसकी धमक अभी भी गांवों में किसानों के विरोध प्रदर्शन के जरिए सुनाई दे रही है। लेकिन विरोध भाजपा के चुनाव प्रचार के दौरान ज्यादा दिखाई दे रहा है। किसानों ने बुधवार 1 मई को करनाल के कई गांवों में यहां से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर का पांच जगहों पर काले झंडे दिखाकर विरोध किया। हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को वोट डाले जाएंगे।