बीजेपी उम्मीदवरों को लिखे प्रधानमंत्री मोदी की चिट्ठी पर आख़िर मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपत्ति क्यों जताई है? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ख़त की भाषा प्रधानमंत्री के पद के अनुरूप नहीं है। खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के ख़त की भाषा से उनमें हताशा दिख रही है।
खड़गे का पीएम को ख़त, लिखा- 'बहुत हताशा और चिंता है आपके अंदर'
- राजनीति
- |
- 2 May, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 7 मई को लोकसभा चुनाव लड़ने वाले भाजपा उम्मीदवारों को लिखे गए ख़त को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कड़ी आपत्ति जताई है। जानिए, उन्होंने आख़िर क्यों कहा कि पीएम 'झूठ' बोल रहे हैं।

खड़गे ने कहा, 'ख़त के लहजे और मुद्दों से ऐसा लगता है कि आपमें बहुत हताशा और चिंता है जो आपको ऐसी भाषा बोलने के लिए उकसा रही है। यह प्रधानमंत्री के पद के लिए सही नहीं है। ख़त से ऐसा लगता है कि आपके भाषणों में झूठ का वह प्रभाव नहीं पड़ रहा है जो आप चाहते थे और अब आप चाहते हैं कि आपके उम्मीदवार आपके झूठ को बढ़ाएँ। एक झूठ को हजार बार दोहराने से वह सच नहीं हो जाएगा।'