तवायफ तो तवायफ ही होती है, भले ही वह कितनी भी पावरफुल क्यों न हो। तवायफ और वेश्या में अंतर होता है। यह बात बहुत सारे लोग नहीं जानते। संजय लीला भंसाली ने अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट हीरा मंडी में यह बात स्पष्ट की है और आम आदमी को बताया है कि तवायफ क्या होती है और वेश्या क्या होती है? तवायफें सिखाती थी कि तहज़ीब और तमीज़ क्या होती है। बड़े घरों के लोग अपने बेटों को तवायफों से तहज़ीब और तमीज़ सीखने के लिए भेजा करते थे। तवायफों की बड़ी इज्ज़त हुआ करती थी।
हीरा मंडी: कोठों पर कब्जे की जंग में आज़ादी की जंग का तड़का
- सिनेमा
- |
- |
- 2 May, 2024

संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। जानिए, इस फिल्म की समीक्षा।
हीरा मंडी की स्टारकास्ट जबरदस्त है। इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख, फरदीन खान, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन, फरीदा जलाल आदि हैं। नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज आठ एपिसोड में आ रही है। चार एपिसोड एक-एक घंटे के हैं और बाकी चार पौन-पौन घंटे के। संजय लीला भंसाली का कहना है कि वे इस प्रोजेक्ट में 18 साल से दिमाग लगा रहे थे। उनकी योजना तो थी कि इसमें पाकिस्तानी सितारे फवाद खान, माहिरा खान और इमरान अब्बास को कास्ट करें। रेखा, करीना कपूर, रानी मुखर्जी को लें पर उनके इरादे पूरे नहीं हो पाए। कई दर्शकों को हीरा मंडी का फिल्मांकन भव्य लगेगा। इसमें संजय लीला भंसाली का डायरेक्शन और संवाद हैं। कई लोगों को लगेगा कि इसमें उमराव जान और पाकीज़ा का टच है।