तवायफ तो तवायफ ही होती है, भले ही वह कितनी भी पावरफुल क्यों न हो। तवायफ और वेश्या में अंतर होता है। यह बात बहुत सारे लोग नहीं जानते।  संजय लीला भंसाली ने अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट हीरा मंडी में यह बात स्पष्ट की है और आम आदमी को बताया है कि तवायफ क्या होती है और वेश्या क्या होती है? तवायफें सिखाती थी कि तहज़ीब और तमीज़ क्या होती है। बड़े घरों के लोग अपने बेटों को तवायफों से तहज़ीब और तमीज़ सीखने के लिए भेजा करते थे। तवायफों की बड़ी इज्ज़त हुआ करती थी।