हरियाणा में लोकसभा चुनाव चरम पर है। राज्य में 25 मई को मतदान है। तमाम पार्टियों में हलचल है लेकिन वो हलचल अगले विधानसभा चुनाव को लेकर है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव लोकसभा के 6 महीने बाद है। सबसे ज्यादा परेशान जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के विधायक हैं। कुछ तो कांग्रेस के समर्थन में खुल कर आ गए हैं, कुछ फैसला नहीं ले पा रहे हैं कि किधर जाएं, इधर जाएं या उधर जाएं। ऐसे में टोहाना के जेजेपी विधायक और पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने अपने मतदाताओं के बीच जनमत सर्वेक्षण (ओपिनियन पोल) करा डाला। इस जनमत सर्वेक्षण के नतीजे दिलचस्प आए। टोहाना में शनिवार शाम को उन्होंने इसके आंकड़े जारी किए, जिससे पता चलता है कि उनके मतदाता भाजपा से नाराज नजर आए, जबकि बबली भाजपा सरकार का समर्थन कर रहे हैं।