हरियाणा में हुए पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। चुनाव में बीजेपी ने जिला परिषदों में सबसे ज्यादा 22 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही है और उसने 15 सीटों पर जीत हासिल की है। हरियाणा में 22 जिला परिषदों की 411 सीटों के लिए चुनाव हुआ था।
हरियाणा पंचायत चुनाव: बीजेपी को जिला परिषद में 22, आप को 15 सीटें
- हरियाणा
- |
- |
- 28 Nov, 2022
हरियाणा में साल 2024 के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं और उससे पहले आम आदमी पार्टी वहां सियासी सक्रियता बढ़ा रही है। आम आदमी पार्टी को जिला परिषद में सिरसा, अंबाला, यमुना नगर और जींद में जीत मिली है।

आम आदमी पार्टी ने 114 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जबकि बीजेपी ने 102 सीटों पर अपने चुनाव चिन्ह पर पार्टी नेताओं को चुनाव लड़ाया था।
इंडियन नेशनल लोकदल ने जिला परिषद की 72 सीटों पर चुनाव लड़ा था और इसमें उसे 14 सीटों पर जीत मिली है जबकि कांग्रेस ने अपने चुनाव चिन्ह पर पार्टी नेताओं को मैदान में नहीं उतारा था। पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है।