पीपली कुरूक्षेत्र किसान महापंचायत से सीधा हजारों कि संख्या में किसानों ने NH 24को बंद कर दिया है ये हमारी देश की केंद्र और राज्यों सरकारों की नाकामी है कि देश के किसानों को अपने हकों के लिए सडकों पर बैठने पर मजबूर होना पड रहा है । pic.twitter.com/8EiQ1JSi5j
— Jitender Chaudhary (@JituChaudhary25) June 12, 2023
हरियाणा के किसानों ने NH 44 बंद किया, सड़क पर ट्रैक्टर खड़े किए
- हरियाणा
- |
- 29 Mar, 2025
हरियाणा में एमएसपी के मुद्दे पर कुरुक्षेत्र के पास पीपली में किसानों की महापंचायत शुरू हो चुकी है। किसानों ने इसके साथ ही नेशनल हाइवे 44 को बंद कर दिया है। किसानों के ट्रैक्टर सड़क पर खड़े हैं। सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग के ट्रैफिक को फिलहाल डायवर्ट कर दिया है। जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात है। एनएच 44 जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा को दिल्ली से जोड़ता है।
