हरियाणा में एमएसपी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों को राज्य सरकार ने मान लिया है।
हरियाणा सरकार ने मानी किसानों की सभी मांगे, जश्न के साथ खत्म हुआ धरना
- हरियाणा
- |
- 29 Mar, 2025
हरियाणा में एमएसपी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों को राज्य सरकार ने मान लिया है।

मंगलवार की शाम हरियाणा सरकार के साथ हुई बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा है कि हमारी मांगों को मान लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने पर सहमत हो गई है। इसके बाद किसानों ने आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा कर दी है।
एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक किसानों के साथ हुई बैठक के बाद एक अधिकारी ने भी कहा है कि सरकार राहत राशि बढ़ाएगी और किसानों को उचित मूल्य देगी।
एनडीटीवी से बातचीत में किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने हमारी मांग को मान लिया है। मांगे मान ली जाने के बाद धरना खत्म कर लिया गया है। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि किसानों पर हुए सभी केस वापस ले लिए जाएंगे।