हरियाणा में मतदान को 5 दिन बचे हैं लेकिन भाजपा अपने अंदरुनी हालात से निपट नहीं पा रही है। नेताओं और पार्टी में तालमेल टूटता जा रहा है। इस वजह से पीएम मोदी की रैलियों का सिलसिला आगे नहीं बढ़ पाया। भाजपा ने आठ बागियों को पार्टी से निष्कासित किया है। इन्हें 6 साल के लिए निकाला गया है। हालांकि इन लोगों ने जब नामांकन दाखिल किया था, तभी यह कार्रवाई होनी चाहिए थी लेकिन पार्टी ने अब अंतिम चरण में कार्रवाई की है। भाजपा नेता संदीप गर्ग ने तो लाडवा में सीधे  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ पर्चा दाखिल किया था। प्रदेश भाजपा अध्य़7 मोहन लाल बडोली ने एक बयान में कहा कि सूची में पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला भी शामिल हैं। हालांकि रणजीत पहले ही पार्टी को नमस्ते कर चुके हैं। लेकिन पार्टी उन्हें निष्कासित करने की घोषणा कर दी।