हरियाणा सरकार ने लगभग 20 जातियों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के तहत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तक, राज्य में कोई भी जाति या समुदाय अनुसूचित जनजाति के रूप में सूचीबद्ध नहीं है। हरियाणा से भाजपा के राज्यसभा सदस्य राम चंदर जांगड़ा का कहना है कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) के रूप में अधिसूचित की जाने वाली कुछ जातियों और समुदायों की पहचान कर ली गई है।