हरियाणा में सरकार बनाने के लिए राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली पहुँच चुके हैं। वह बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी हरियाणा प्रभारी अनिल जैन से मिलेंगे। माना जा रहा है कि सरकार बनाने का दावा पेश कर आज ही शपथ ग्रहण भी कराया जा सकता है। खट्टर ने पत्रकारों से कहा कि मैं आशावादी हूँ और हम सरकार बनाने जा रहे हैं। हालाँकि, उन्होंने इसकी घोषणा नहीं की कि वह ऐसा कब करेंगे। त्रिशंकु विधानसभा होने की वजह से बीजेपी को सरकार बनाने के दावे से लेकर शपथ ग्रहण कराने तक की जल्दी है। बहुमत के आँकड़े से छह सीटें कम रहने और 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी रहने वाली बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।
हरियाणा: दिल्ली पहुँचे खट्टर, शपथ ग्रहण आज ही संभव
- हरियाणा
- |
- 25 Oct, 2019
हरियाणा में सरकार बनाने के लिए राजनीतिक हलचल तेज़ है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली में पहुँच चुके हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी आज ही दावे पेश कर शपथ ग्रहण भी करा दे।
