चुनाव आयोग ने शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख 5 अक्टूबर तक के लिए टाल दी। हरियाणा में पहले 1 अक्टूबर को मतदान की घोषणा की गई थी और नतीजे 4 अक्टूबर को आने थे। लेकिन जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को होने वाले मतदान की तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अब जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों के लिए चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। पहले जम्मू कश्मीर के नतीजे 4 अक्टूबर को आने वाले थे।