हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में आईएनएलडी यानी इनैलो और बीएसपी के बीच गठबंधन की औपचारिक घोषणा गुरुवार को चंडीगढ़ के पास मोहाली में की गई। यह घोषणा मुख्य रूप से सीटों पर समझौते को लेकर की गई। पिछले हफ्ते मायावती ने गठबंधन की अनुमति दी थी। इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला और बीएसपी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने इस मौके पर कहा कि अन्य समान विचारधारा वाले सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से भी हम हाथ मिलाएंगे। आकाश आनंद ने कहा कि बसपा-आईएनएलडी गठबंधन का सीएम चेहरा अभय सिंह चौटाला होंगे।