पंजाब और दिल्ली में शासन करने वाली आम आदमी पार्टी को हरियाणा विधानसभा चुनाव में जबरदस्त झटका लगा है। दोपहर साढ़े बारह बजे तक जो रुझान है, उसमें AAP के लिए कहीं से कोई उम्मीद की किरण नहीं है। ये नतीजे दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आये हैं। अब उसे कांग्रेस से गठबंधन करने में दिक्कत आयेगी, क्योंकि उसने हरियाणा में ज्यादा सीटें मांगी थीं। कांग्रेस ने उसे एक भी सीट नहीं दी। हरियाणा में आप ने 89 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। उसका कहीं खाता नहीं खुला। चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में आप को कुल 1.77 फीसदी वोट मिले।