गुड़गांव में सार्वजनिक जगहों पर जुमे की नमाज के विरोध के मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पूर्व सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अदीब ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
गुड़गांव नमाज: पूर्व सांसद अदीब व दो अन्य पर दर्ज हुई एफआईआर
- हरियाणा
- |
- 6 Jan, 2022
बता दें कि गुड़गांव में हिंदू संगठनों के लोग बीते कई महीनों से सार्वजनिक जगहों पर जुमे की नमाज का विरोध करते आ रहे हैं। पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।

मोहम्मद अदीब के अलावा मुफ्ती मोहम्मद सलीम कासमी और एक अन्य शख्स अब्दुल हसीब कासमी का नाम भी एफआईआर में है। एफआईआर गुड़गांव के सेक्टर 40 थाने में दर्ज हुई है।
यह एफआईआर जय भारत माता वाहिनी के संयोजक दिनेश ठाकुर की शिकायत पर दर्ज की गई है। दिनेश ठाकुर ने गुड़गांव में सार्वजनिक जगहों पर जुमे की नमाज का खुलकर विरोध किया था और पुलिस उसे तीन बार गिरफ्तार भी कर चुकी है।