पंजाब में एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के 15 से 20 मिनट तक फंसे रहने के मामले में लगातार नए घटनाक्रम हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इस मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर राष्ट्रपति ने चिंता व्यक्त की है।
इस मामले को लेकर दिल्ली से पंजाब तक सियासत तेज हो गई है। पंजाब सरकार ने घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाई है जो 3 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी जबकि सुप्रीम कोर्ट में भी कल इस मामले में सुनवाई हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में कहा गया है इस बात को सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसा फिर से ना हो।
इस मामले में गृह मंत्रालय भी बेहद सख्त है और उसने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक फ्लाईओवर पर फंसे रहने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के अफसरों से कहा कि वह अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहें कि वह बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा वापस लौट आए। पंजाब में विधानसभा चुनाव मुंह के सामने हैं और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली रद्द होने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।
अपनी राय बतायें