गुड़गांव में सार्वजनिक जगहों पर जुमे की नमाज़ पढ़े जाने के लगातार विरोध के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मुद्दे पर बयान दिया है। खट्टर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि नमाज़ पढ़ने की जो प्रथा यहां खुले में हुई है, इसे क़तई सहन नहीं किया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में बैठकर शांतिपूर्वक हल निकाला जाएगा।