हरियाणा सरकार निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए 75 फ़ीसदी आरक्षण करने की व्यवस्था करने जा रही है। राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के राज्यपाल ने राज्य के लोगों के लिए 50,000 प्रति माह तक के वेतन वाली निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण वाले बिल को मंजूरी दे दी है।