गुड़गांव में सार्वजनिक जगहों पर जुमे की नमाज़ पढ़े जाने के हिंदू संगठनों के लगातार विरोध के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फिर से इस मुद्दे पर बयान दिया है। खट्टर ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि किसी भी समुदाय को खुले में प्रार्थना नहीं करनी चाहिए।
गुड़गांव में नमाज़: खट्टर बोले- ताक़त दिखाना ग़लत
- हरियाणा
- |
- 22 Dec, 2021
हिंदू संगठन बीते कई हफ़्तों से गुड़गांव में सार्वजनिक जगहों पर जुमे की नमाज़ पढ़े जाने का विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा काफ़ी गर्म रहा है।

खट्टर ने कहा कि सभी धर्मों के लोग अपने धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना करते हैं और उन्हें खुले में अपने त्यौहार मनाने की भी इजाजत दी जाती है। लेकिन ताक़त का प्रदर्शन करना जिससे दूसरे समुदाय की भावनाएं भड़कती हों, यह ग़लत है।
खट्टर ने यह बयान नूंह के विधायक आफ़ताब आलम के हिंदू संगठनों के द्वारा गुड़गांव में खुले में नमाज़ का विरोध किए जाने के सवाल के जवाब में दिया।