राहुल गांधी ने ‘लिंचिंग’ पर मुंह खोला ही था, ट्वीट (चूं-चूं की आवाज़ निकालना समझें) किया ही था कि वे खुद लिंचिंग के घेरे में आ गये। मीडिया, सोशल मीडिया, टीवी चैनल हर जगह राहुल गांधी ही नहीं पूरे गांधी परिवार पर ‘हमले’ शुरू हो गए। बीजेपी नेता तो ऐसे राहुल गांधी के पीछे पड़ गये हैं मानो वे उनकी ज़ुबान ही खींच लेना चाहते हों।