हिन्दू मतलब महात्मा गांधी, हिन्दुत्व मतलब नाथूराम गोडसे- राहुल गांधी ने नये अंदाज में हिन्दू और हिन्दुत्व की परिभाषा गढ़कर हिन्दू नामधारी सियासत के समक्ष बड़ी चुनौती पेश कर दी है। ऐसा करके उन्होंने सीधे तौर पर यह ख़तरा मोल लिया है कि उन्हें हिन्दू विरोधी कहा जाए, हिंदू या सनातन धर्म के बारे में नासमझ समझा जाए या फिर उन्हें अन्य धर्मों के बारे में बेखौफ रहने को लेकर कायर बता दिया जाए।
राहुल ने क्यों कहा- लाएंगे हिन्दुओं का राज?
- विचार
- |
- |
- 13 Dec, 2021

जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली में हिंदू और हिंदुत्व की परिभाषा स्पष्ट करने के पीछे राहुल गांधी का मक़सद क्या था? इसको किस नज़रिये से देखा जाए?
कहने की ज़रूरत नहीं कि राहुल विरोधी या संघ-बीजेपी समर्थक कांग्रेस समेत ग़ैर बीजेपी कुनबे में भरे पड़े हैं। राहुल गांधी चाहे कुछ भी बोलें, यह कुनबा उन्हें ग़लत ही ठहराएगा- यह तय है।