loader

मोदी-योगी-केशव कैसे कर रहे हैं राजकीय शोक के बीच शिलान्यास?

हिन्दुस्तान ने अपना सेना प्रमुख खो दिया। अत्यंत आधुनिक विमान हवा में हादसे का शिकार हो गया। इस घटना पर दुनिया स्तब्ध है लेकिन हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी का व्यवहार चौंकाने वाला है। बीजेपी ने इस अवसर का इस्तेमाल विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस और किसान आंदोलन के चेहरा रहे राकेश टिकैत पर हमला करने में किया। जनरल बिपिन रावत मौत के बाद चुनावी सियासत का हथियार बन गये।

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें गोवा पहुंची प्रियंका गांधी का स्वागत स्थानीय लोग लोकनृत्य करते हुए दिख रहे हैं। खुद प्रियंका भी ताल में ताल मिला रही हैं। इस वीडियो के आते ही बीजेपी के नेता और गोदी मीडिया कांग्रेस को देश विरोधी और सेना विरोधी साबित करने में जुट गये। 

एक टीवी डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला यह कहते हुए सुने गये- “प्रियंका नाचो, कांग्रेसियों ताली बजाओ।” 

ताज़ा ख़बरें

इसी डिबेट में पूर्व सेनाधिकारी एस एन सिन्हा प्रियंका गांधी को नचनिया भी कहते सुने गये। ये वही सैन्य अधिकारी हैं जो कुछ समय पहले बलात्कार की घटना का जवाब बलात्कार से देने की बात टीवी चैनल पर कह चुके हैं।

गोवा में जिस कार्यक्रम का वीडियो बीजेपी ने शेयर किया है उस कार्यक्रम की शुरुआत ही जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। जाहिर है कि कार्यक्रम हुए हैं, लोकनृत्य हुए हैं तो तालियां भी बजी हैं और हंसी-मुस्कान भी हुआ है। अगर ये गलत है तो क्या यह कहा जा सकता है कि देश के किसी हिस्से में ऐसे दृश्य नहीं हुए होंगे? 

देश की बात को एक तरफ ही रहने दें और केवल उस पार्टी की ही बात कर लें जो यह सवाल उठा रही है। 

क्या बीजेपी नेताओं ने देशभर में खुद को ऐसे कार्यक्रमों से दूर रखा जो जनरल बिपिन रावत की मौत पर गमजदा माहौल के बीच ठीक वैसे ही उचित नहीं है जैसे प्रियंका गांधी का लोकनृत्य का हिस्सा बनना?

राजकीय शोक के बीच उद्घाटन

उत्तर प्रदेश ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है जो 11 दिसंबर तक चलेगा। इसके बावजूद 9 दिसंबर और 10 दिसंबर को सीतापुर, आजमगढ़, गाजीपुर समेत कई स्थानों पर लोकार्पण और शिलान्यास के सरकारी कार्यक्रम हुए। इस दौरान खुद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जो तस्वीरें साझा की हैं उनमें हंसी-खुशी, तालियां, हर्ष का खुलेआम इजहार हुआ है। 

सवाल यह है कि क्या राजकीय शोक के दौरान ऐसे कार्यक्रम का आयोजन सरकार की ओर से किया जाना चाहिए? क्या डिप्टी सीएम को ऐसे कार्यक्रम में शरीक होना चाहिए? यह सवाल पूछने की हिम्मत सत्ता पक्ष से किसी को नहीं है। 11 दिसंबर को खुद प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश आ रहे हैं और ट्वीट कर बता रहे हैं कि सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना से पूर्वी उत्तर प्रदेश की तकदीर बदलने जा रही है। 

किसी प्रदेश में राजकीय शोक रहते (यूपी में 11 दिसंबर तक राजकीय शोक) क्या ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं? क्या प्रधानमंत्री को इसमें हिस्सा लेना चाहिए? मगर, यह सवाल कौन पूछेगा? खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस समारोह का ट्वीट कर प्रचार कर रहे हैं। 

जब बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व देश के सेना प्रमुख के निधन पर अपना राजनीतिक कार्यक्रम छोड़ने को तैयार नहीं, उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार अपने उद्घाटन-शिलान्यास कार्यक्रम करने पर आमादा हैं तो बीजेपी के विधायक स्तर के नेता भला पीछे कैसे रह सकते हैं! कानपुर में बीजेपी विधायक विनोद कटियार जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं और खिलखिलाते हुए भी नज़र आ रहे हैं।

टिकैत के ख़िलाफ़ नारेबाजी

जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन के लिए जब राकेश टिकैत पहुंचे तो उनके खिलाफ नारेबाजी होती दिखी। क्या अब सेना प्रमुख की मौत का अवसर किसानों के खिलाफ इस्तेमाल होगा? राजनीति का स्तर क्या इससे भी नीचे जा सकता है? 

जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद राष्ट्रीय शोक की घोषणा नहीं हुई क्योंकि इसकी घोषणा पूर्व व वर्तमान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की मृत्यु होने पर होती है। महात्मा गांधी जरूर अपवाद थे।

राजकीय शोक की घोषणा अलग-अलग प्रदेशों ने की। गोवा में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा नहीं हुई जबकि, उत्तर प्रदेश में ऐसी घोषणा हुई। मगर, इस घोषणा का क्या मतलब अगर उत्तर प्रदेश में सरकारी कार्यक्रम पूर्ववत होते रहें।

प्रधानमंत्री ऐसे कार्यक्रम में शरीक हों तो समझ में आता है क्योंकि देश में राष्ट्रीय शोक की घोषणा नहीं हुई है। मगर, मुख्यमंत्री अपने ही प्रदेश में राजकीय शोक का अपमान कैसे कर सकते हैं? और, वह भी प्रधानमंत्री की मौजूदगी और भागीदारी के बीच? 11 दिसंबर की तारीख ऐसी ही तस्वीर की गवाह बनने वाली है।

विचार से और ख़बरें

प्रियंका गांधी की तस्वीर पर सवाल उठा रहे बीजेपी नेताओं से पूछा जा सकता है कि जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद आखिर किस बीजेपी नेता ने सोनिया गांधी की तरह अपना जन्म दिन नहीं मनाने का फैसला करने की पहल की? क्या यह सेना के प्रति कांग्रेस का सम्मान नहीं है? 

9 दिसंबर को तेजस्वी यादव ने अगर शादी कर ली तो सेना का अपमान हो गया? कैटरीना-विक्की ने अगर उसी दिन 7 फेरे ले लिए तो यह मान लिया जाए कि उनके मन में सेना के लिए कोई सम्मान नहीं है? 

क्या बीजेपी दूसरों को देशविरोधी और सेना विरोधी बताकर खुद को देशभक्त बनाने की घिसीपिटी लाइन पर चलती रहेगी?
यह नहीं भूलें कि ये वही मालवीय हैं जिनके ट्वीट के आधार पर उमर खालिद को देशद्रोही करार देने वाली मीडिया और पुलिस अदालत के सामने बेजुबान हो गयी क्योंकि ट्वीट में दिखाए गये वीडियो डॉक्टर्ड थे। इस बार यह वीडियो सेलेक्टिव या डॉक्टर्ड नहीं है, इसकी गारंटी कौन लेगा?
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विचार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें