हिन्दुस्तान ने अपना सेना प्रमुख खो दिया। अत्यंत आधुनिक विमान हवा में हादसे का शिकार हो गया। इस घटना पर दुनिया स्तब्ध है लेकिन हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी का व्यवहार चौंकाने वाला है। बीजेपी ने इस अवसर का इस्तेमाल विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस और किसान आंदोलन के चेहरा रहे राकेश टिकैत पर हमला करने में किया। जनरल बिपिन रावत मौत के बाद चुनावी सियासत का हथियार बन गये।
मोदी-योगी-केशव कैसे कर रहे हैं राजकीय शोक के बीच शिलान्यास?
- विचार
- |
- 31 Jan, 2021
जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद उत्तर प्रदेश में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा हुई। मगर, इस घोषणा का क्या मतलब अगर सरकारी कार्यक्रम पूर्ववत होते रहें।

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें गोवा पहुंची प्रियंका गांधी का स्वागत स्थानीय लोग लोकनृत्य करते हुए दिख रहे हैं। खुद प्रियंका भी ताल में ताल मिला रही हैं। इस वीडियो के आते ही बीजेपी के नेता और गोदी मीडिया कांग्रेस को देश विरोधी और सेना विरोधी साबित करने में जुट गये।
एक टीवी डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला यह कहते हुए सुने गये- “प्रियंका नाचो, कांग्रेसियों ताली बजाओ।”