किसान आंदोलन के कारण बीजेपी-जेजेपी सरकार को हरियाणा में ख़ासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में हरियाणा के किसानों की भागीदारी बढ़ती जा रही है। स्थानीय निकाय चुनावों में बेहद ख़राब प्रदर्शन से परेशान खट्टर सरकार की मुश्किलें अब किसानों के नए एलान के कारण और बढ़ने वाली हैं।
हरियाणा- बीजेपी-जेजेपी के नेताओं का होगा बहिष्कार: खाप पंचायत
- हरियाणा
- |
- 2 Jan, 2021
हरियाणा के जींद जिले की 10 खाप पंचायतों ने एलान किया है कि वे बीजेपी-जेजेपी के नेताओं को बागंड़ इलाक़े में घुसने नहीं देंगे।

इस बीच, दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों ने मोदी सरकार को चेताया है कि अगर 4 जनवरी की बातचीत फ़ेल होती है तो वे अपना आंदोलन तेज़ करेंगे।
हरियाणा के जींद जिले की 10 खाप पंचायतों ने एलान किया है कि वे बीजेपी-जेजेपी के नेताओं को बागंड़ इलाक़े में घुसने नहीं देंगे। शुक्रवार को खटकर कलां में हुई खाप पंचायत में खाप के नेताओं ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे बीजेपी नेताओं के चौपाल कार्यक्रमों का विरोध करेंगे और अगर कोई नेता उनके गांव में आता है तो उसे काले झंडे भी दिखाएंगे।