loader

खट्टर को काले झंडे दिखाने वाले 13 किसानों पर हत्या के प्रयास का केस

देश भर में जारी किसान आंदोलन के बीच हरियाणा पुलिस ने 13 किसानों के ख़िलाफ़ इसलिए हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है क्योंकि उन्होंने अंबाला में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफिले को काले झंडे दिखाए थे और रास्ते को रोका था। उन किसानों पर हत्या के प्रयास के अलावा दंगा फैलाने और कई आरोप लगाए गए हैं। यह मुक़दमा नौ धाराओं में मंगलवार रात को दर्ज किया गया। उनपर जो धाराएँ लगाई गई हैं उनमें से एक धारा 307 है जो हत्या के प्रयास से जुड़ा है। 

ख़ास ख़बरें

यह केस तब दर्ज किया गया है जब किसान नये कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं। किसान मनोहर लाल खट्टर की बेजेपी सरकार से काफ़ी खफ़ा हैं। एक तो बीजेपी की केंद्र सरकार ने कृषि क़ानूनों को लागू किया और दूसरे जब किसान इन क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने आ रहे थे तो हरियाणा की खट्टर सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ सख़्ती बरती। दिल्ली की ओर कूच किए किसानों पर तब सर्द मौसम में भी पानी की बौछारें की गईं, सड़कों पर गड्ढे खोदे गए, भारी पुलिस बल लगाया गया, लाठी चार्ज किया गया। यानी हर तरह से किसानों को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन किसान नहीं माने और दिल्ली की सीमा पर पहुँच गए। 

किसानों में मनोहर लाल खट्टर के प्रति काफ़ी ज़्यादा नाराज़गी है। यही वजह है कि जब खट्टर की अंबाला में सार्वजनिक सभा होने वाली थी तब बड़ी संख्या में किसान भी जमा थे। रिपोर्टों में कहा गया है कि जब खट्टर उस कार्यक्रम के लिए पहुँचे तो किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। इसी के बाद केस दर्ज किया गया। 

एफ़आईआर में कहा गया है कि किसान यूनियन ने केंद्र सरकार के तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन छेड़ दिया है। आज भी अनाज मंडी, अंबाला शहर में किसान यूनियन के नेता और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे।

मुक़दमे में कहा गया है, 'हमें गुप्त स्रोतों के माध्यम से पता चला कि वे माननीय मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को नुक़सान पहु़ँचा सकते हैं। लाउडस्पीकर के माध्यम से ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों ने कहा कि वे क़ानून के ख़िलाफ़ अपना विरोध प्रदर्शन शांति से कर सकते हैं... लेकिन इसके बावजूद वे अपने हाथों में काले झंडे लेकर अनाज मंडी से अग्रसेन चौक पहुँचे... 12.30 बजे जब सीएम का काफिला अग्रसेन चौक पहुँचा तो उन्होंने रास्ता रोक दिया।' इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि चेतावनी के बावजूद उन्होंने वाहनों को नुक़सान पहुँचाया। इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि जब पुलिस प्रशासन अपना रास्ता बदलकर काफिले को बाहर निकल रहा था तब इन दंगाइयों और अन्य लोगों ने रास्ता रोक लिया और पुलिसकर्मियों पर हमला किया।

attempt to murder charge on 13 farmers for ml khattar convoy blocked - Satya Hindi
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन।

भारतीय किसान यूनियन अंबाला के ज़िला अध्यक्ष मलकीत सिंह ने किसानों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने के लिए खट्टर सरकार की आलोचना की है। द इंडियन एक्सप्रेस से सिंह ने कहा, 'किसान सिर्फ़ इसलिए विरोध-प्रदर्शन करने गए थे कि किसी को जान से मारा नहीं जाए। जब कभी भी किसान आंदोलन की कोई बात आती है तो पुलिस हमारे ख़िलाफ़ हत्या के प्रयास से कम कोई आरोप लगाती ही नहीं है। किसान आंदोलन के दौरान अधिकारियों द्वारा अवरुद्ध किए गए मार्गों को खोलने के लिए भी हत्या के प्रयास के आरोप लगाए गए थे।'

वीडियो चर्चा में देखिए, किसान आंदोलन के ख़िलाफ़ हिंसा का प्रचार क्यों?

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करके सारी हदें पार कर दी हैं।

उन्होंने कहा, 'किसानों के ख़िलाफ़ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करना सरकार की हताशा को दर्शाता है। लोकतंत्र में सभी को स्वतंत्र भाषण देने का अधिकार है लेकिन जब लोगों की आवाज़ को दबा दिया जाता है तो वे अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर आने को मजबूर होते हैं।'

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा किसानों की आवाज़ को लगातार दबाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों ने इस सरकार पर भरोसा खो दिया है, यही वजह है कि किसानों द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल को काले झंडे दिखाए गए।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

हरियाणा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें