देश भर में जारी किसान आंदोलन के बीच हरियाणा पुलिस ने 13 किसानों के ख़िलाफ़ इसलिए हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है क्योंकि उन्होंने अंबाला में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफिले को काले झंडे दिखाए थे और रास्ते को रोका था। उन किसानों पर हत्या के प्रयास के अलावा दंगा फैलाने और कई आरोप लगाए गए हैं। यह मुक़दमा नौ धाराओं में मंगलवार रात को दर्ज किया गया। उनपर जो धाराएँ लगाई गई हैं उनमें से एक धारा 307 है जो हत्या के प्रयास से जुड़ा है।