सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के मुताबिक हरियाणा बेरोजगारी में टॉप पर है। अप्रैल में जो आंकड़े आए थे, उसके मुताबिक हरियाणा में सबसे ज्यादा 34.5 फीसदी बेरोजगारी है। बाकी सभी राज्य हरियाणा से पीछे हैं। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री अग्निवीरों को जॉब देने की बात कह रहे हैं। प्रदेश में बाकी बेरोजगारों के लिए बीजेपी शासित सरकार की क्या योजना है, उसके बारे में फिलहाल कोई घोषणा नहीं है।