हरियाणा के आन्दोलनकारी किसानों का 'सिर तोड़ने' का आदेश देने वाले करनाल के सब डिवीज़नल मजिस्ट्रेट आयुष सिन्हा के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।
किसानों के 'सिर तोड़ने' का आदेश देने वाले के ख़िलाफ़ होगी कार्रवाई : चौटाला
- हरियाणा
- |
- 29 Mar, 2025
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि किसानों का सिर तोड़ने का आदेश देने वाले करनाल एसडीएम के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह एलान किया है।
'एनडीटीवी' के अनुसार चौटाला ने कहा है, "2018 के बैच के आईएएस अफ़सर का वीडियो वायरल हो गया है। उस अफ़सर ने शायद बाद में सफाई दी कि वह दो रात से सोए नहीं थे। पर उन्हें पता होना चाहिए किसान 365 दिन से नहीं सो पाए हैं।"