पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के द्वारा स्थानीय लोगों को नौकरियों में 75 प्रतिशत के आरक्षण पर रोक का हरियाणा की खट्टर सरकार ने विरोध किया है। खट्टर सरकार ने इसके खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है और पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सोमवार को सुनवाई करेगा।