बहादुरगढ़ में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल तीन महिला आंदोलनकारी किसानों को एक ट्रक ने कुचल दिया है। बहादुरगढ़ हरियाणा-दिल्ली के बॉर्डर पर स्थित है और यहां के टिकरी बॉर्डर पर बीते 11 महीनों से किसान कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ धरना दे रहे हैं। इनमें पंजाब के साथ ही हरियाणा के पुरूष और महिला किसानों की अच्छी संख्या है।