सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को लखबीर सिंह की निर्मम हत्या के मामले में दो और निहंगों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले एक निहंग ने शुक्रवार शाम को ही हत्या की ज़िम्मेदारी लेते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था और इस मामले में एक और आरोपी की गिरफ़्तारी की गई है। अब तक कुल चार आरोपियों के नाम सामने आए हैं। आरोपियों ने दावा किया है कि लखबीर सिंह की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसने सिख पवित्र ग्रंथ को 'अपवित्र' किया था।