केरल में भारी बारिश और भू-स्खलन यानी ज़मीन व चट्टानें खिसकने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। इनमें से कोट्टायम में 13, इडुक्की में 9 और अलप्पुझा जिले में 4 लोगों की मौत हुई है। दर्जन भर से अधिक लोग लापता हैं। मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में अचानक बाढ़ आ गई है। जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
बचाव और राहत कार्य में एनडीआरएफ़ के अलावा सेना भी जुटी है। बचाव अभियान को तेज़ करने के लिए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उच्च स्तरीय बैठक ली है। अब मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में रविवार और सोमवार को मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान लगाया है और अलर्ट जारी किया है।
केरल में भारी बारिश से 26 की मौत, कई लापता, राहत-बचाव का काम जारी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मानसून अभी भी लगता है कि ख़त्म नहीं हुआ है। केरल में भारी बारिश से कई लोगों की मौत हो गई है और जन-जीवन अस्त-व्यस्त है तो उत्तर भारत में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

केरल में हाल के वर्षों में यह सबसे भारी बारिश है। तेज बारिश से शनिवार को दक्षिण और मध्य केरल में भूस्खलन हुआ। इडुक्की के थोडुपुझा व कोक्कयार और कोट्टायम ज़िले के कूटिक्कल से मौत की सूचना मिली है। हालाँकि रविवार को बारिश हल्की पड़ गई है, लेकिन नदियाँ अभी भी उफान पर हैं।