अहमदाबाद में ठेले पर हरी सब्जियाँ बेच कर अपना पेट पालने में लगे ग़रीबों पर पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी ठेले पर सब्जी बेचने वालों पर डंडे बरसाना शुरू कर देते हैं। डंडे से बचने के लिए जब सब्जी वाले इधर-उधर भागते हैं तो पुलिसकर्मी ठेलों को उलट देते हैं और पूरी सब्जियाँ बर्बाद कर देते हैं। सब्जी बेचने वालों में कई महिलाएँ भी दिखती हैं। पुलिस की बर्बरता दिखाने वाले इस वीडियो के आने और चौतरफ़ा आलोचना के बाद पुलिस के आला अफ़सरों ने संबंधित पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है।