गुजरात में इलेक्टोरल बॉन्ड से ग़ज़ब खेल हो गया! द क्विंट की एक रिपोर्ट के अनुसार एक दलित किसान परिवार की जमीन अधिग्रहित की गई और इससे मिली रक़म को कथित तौर पर बीजेपी को 10 करोड़ और शिवसेना को 1 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा दिलवा दिया गया। दलित परिवार ने आरोप लगाया है कि इनको धोखे से इलेक्टोरल बॉन्ड ख़रीदवा दिया गया था।