गुजरात में इलेक्टोरल बॉन्ड से ग़ज़ब खेल हो गया! द क्विंट की एक रिपोर्ट के अनुसार एक दलित किसान परिवार की जमीन अधिग्रहित की गई और इससे मिली रक़म को कथित तौर पर बीजेपी को 10 करोड़ और शिवसेना को 1 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा दिलवा दिया गया। दलित परिवार ने आरोप लगाया है कि इनको धोखे से इलेक्टोरल बॉन्ड ख़रीदवा दिया गया था।
गुजरात के दलित किसान से 'धोखे' से बीजेपी को दिलाया 10 करोड़ का चुनावी चंदा: रिपोर्ट
- गुजरात
- |
- |
- 8 Apr, 2024
इलेक्टोरल बॉन्ड से कथित धोखाधड़ी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आ गया है। एक दलित किसान की जमीन के बदले मिले मुआवजे को ही कथित तौर पर चुनावी बॉन्ड से चंदा दिलवा दिया गया। जानिए, क्या है पूरा मामला।

यह मामला पिछले साल का है। द क्विंट ने ख़बर दी है कि 11 अक्टूबर 2023 को गुजरात के कच्छ जिले के अंजार शहर में एक दलित परिवार के छह सदस्यों के नाम पर 11 करोड़ 14 हजार रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे गए। इनमें से 10 करोड़ रुपये के बॉन्ड 16 अक्टूबर 2023 को बीजेपी द्वारा भुनाए गए थे और 1 करोड़ 14 हजार रुपये के बॉन्ड 18 अक्टूबर 2023 को शिव सेना द्वारा भुनाए गए थे। हालाँकि, दलित परिवार ने अब आरोप लगाया है कि एक कंपनी के एक अधिकारी ने उन्हें ये चुनावी बॉन्ड खरीदने के लिए 'धोखा' दिया था। ऑल्ट न्यूज़ के मोहम्मद ज़ुबैर ने चंदे से जुड़ी जानकारियों को पोस्ट किया है।