प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात के मोरबी पहुँचे। उन्होंने मोरबी में पुल हादसे की जगह का दौरा किया। प्रधानमंत्री को खोज और बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। मोरबी का यह पुल रविवार को टूट गया था इसमें 130 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है। हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। मोरबी सिविल अस्पताल में भर्ती लोगों से प्रधानमंत्री मिलने पहुँचे।