आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन पर करप्शन के लगे ताजा आरोपों पर कहा कि मोरबी हादसे से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने यह ड्रामा रचा है। बीजेपी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन और ठगी के आरोप में बंद सुकेश चंद्रशेखर को लेकर गंभीर आरोप लगाए। बीजेपी का आरोप है कि आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रोटेक्शन मनी के रूप में 10 करोड़ रुपये और जेल में 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। बीजेपी ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि सुकेश ने दिल्ली के एलजी को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने सुकेश के पत्र को फर्जी बताया है।