गुजरात में मोरबी पुलिस ने शुक्रवार को हैंगिंग पुल हादसे के मामले में आरोप पत्र दायर किया है। हादसे के क़रीब तीन महीने बाद दायर इस चार्जशीट में ओरेवा समूह के अजंता मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जयसुख पटेल को नामजद आरोपी बनाया गया है। वह गैर इरादतन हत्या के 10 आरोपियों में से एक हैं।