अहमदाबाद की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को 2002 के नरौदा गाम नरसंहार मामले में सभी 69 आरोपियों को बरी कर दिया। जिन्हें बरी किया गया है उनमें बीजेपी की पूर्व विधायक माया कोडनानी, बजरंग दल के पूर्व नेता बाबू बजरंगी और विश्व हिंदू परिषद के नेता जयदीप पटेल सहित सभी 69 आरोपी शामिल हैं।
नरोदा गाम नरसंहार: पूर्व बीजेपी मंत्री माया कोडनानी सहित सभी आरोपी बरी
- गुजरात
- |
- 20 Apr, 2023
गुजरात के नरोदा गांव में हुई सांप्रादायिक हिंसा के मामले में विशेष अदालत ने अपना फ़ैसला सुना दिया। जानिए, 11 लोगों के ज़िंदा जलाए जाने पर कोर्ट ने किसे दोषी माना।

27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने के बाद गुजरात में हुए नौ बड़े दंगों में नरोदा गाम का मामला शामिल था। 28 फरवरी, 2002 को, अहमदाबाद के नरोदा गाम क्षेत्र में मुस्लिम महोल्ला, कुंभार वास नामक इलाके में भीड़ द्वारा उनके घरों में आग लगाने के बाद 11 मुसलमानों को जलाकर मार डाला गया था। नरोदा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।