loader
ओरेवा फार्म हाउस अहमदाबाद

गुजरात हादसाः ओरेवा फार्म के कर्मचारी ताला लगाकर गायब

गुजरात के मोरबी में हादसे को लेकर वहां का ओरेवा ग्रुप विवादों में घिरता जा रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अहमदाबाद में ओरेवा फॉर्म्स पर ताले लटके पाए गए हैं। यहां काम करने वाले कर्मचारियों का कुछ पता नहीं है। मोरबी में झूलतो पुल के गिरने से 135 मौतों के बाद ओरेवा ग्रुप के 9 कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लेकिन ओरेवा के मुख्य ठेकेदार को पुलिस अभी छू भी नहीं सकी है। ओरेवा को लेकर राज्य सरकार भी विवादों में घिरती जा रही है।

द हिन्दू अखबार की जांच पड़ताल में सामने आया है कि मोरबी नगर पालिका ने  घड़ी, मच्छरमार रैकेट, सीएफएल बनाने वाली ओरेवा कंपनी के ट्रस्ट को झूलतो पुल के रखरखाव का ठेका 15 वर्षों के लिए दे दिया। इसके लिए किसी भी तरह का टेंडर नहीं निकाला गया। पुल को 7-8 महीने मरम्मत के नाम पर बंद रखा गया और 24 अक्टूबर को इसे खोल दिया गया। ओरेवा परिवार के सदस्यों ने बाकायदा पुल खोले जाने के मौके पर आयोजित प्रोग्राम में हिस्सा लिया। रविवार को छठ होने पर ज्यादा कमाई के चक्कर में पुल पर 17 रुपये का टिकट लेकर भारी भीड़ पहुंच गई और इसी दौरान यह हादसा हुआ। जिसमें अभी तक 135 लोगों के मरने की बात सामने आई।

ताजा ख़बरें

सीपीएम, कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेताओं ने ओरेवा ग्रुप के मालिक को बीजेपी-आरएसएस का संरक्षण मिलने का आरोप लगाया। सीपीएम का कहना है कि एक अलग तरह का काम करने वाले ग्रुप को पुल के रखरखाव का ठेका मिलना ही गलत है। लेकिन उसे यह ठेका बीजेपी और आरएसएस से संबंधों के चलते मिला। 

पुलिस पर ओरेवा ग्रुप के मालिक पर कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है। लेकिन कर्मचारियों की गिरफ्तारी होने पर ओरेवा फॉर्म के कर्मचारी ताला लगाकर गायब हैं। क्योंकि उन्होंने देखा कि कार्रवाई के नाम पर कंपनी के कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं।

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की लेकिन उस पर लीपापोती का आरोप लगा। कुछ न्यूज चैनलों ने तो मरने वालों को ही इस हादसे का जिम्मेदार ठहरा दिया। जिसकी सोशल मीडिया पर थू-थू हो रही है। कुछ लोगों ने उस चैनल के मालिक को टैग करते हुए उसे शर्मसार किया है।

हादसे के समय पीएम मोदी गुजरात में ही थे। उन्होंने एक-दो कार्यक्रम स्थगित किए लेकिन बाकी कार्यक्रमों में वो उसी तरह शामिल होते रहे। एक कार्यक्रम में तो मोदी एक आकर्षक हैट में नजर आए लेकिन हैट पहने ही वो फरमाते रहे कि उनका दिल मोरबी में लगा हुआ है। घटना को दो दिन गुजर चुके हैं, मोदी मंगलवार शाम को मोरबी पहुंचने वाले हैं। इस रिपोर्ट को लिखे जाने के समय पीएम मोदी राजस्थान के मानगढ़ में कार्यक्रम में व्यस्त थे। गुजरात में चुनाव होने वाले हैं तो पीएम मोदी की व्यस्तता को समझा जा सकता है। राजस्थान का मानगढ़ आदिवासी बहुल इलाका है और गुजरात की सीमा के पास है। 

गुजरात से और खबरें

उधर, राज्य सरकार इसलिए विवादों में आ गई है, क्योंकि पीएम मोदी के मोरबी आने से पहले वहां के सिविल अस्पताल का रंग-रोगन कर उसकी शक्ल बदल दी गई है। माछु नदी से जिन्दा बचाए गए घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोदी घायलों से मिलने जाएंगे, इसीलिए अस्पताल को संवारा गया है। वहां जाने वाली सड़क को भी चकाचक कर दिया गया है। कांग्रेस ने सीएम भूपेंद्र पटेल का इस्तीफा मांगते हुए पीएम मोदी के प्रोग्राम को इवेंट बनाने के लिए बीजेपी और मोदी की आलोचना की। पार्टी का कहना है कि एक तरफ इतनी मौतें और दूसरी तरफ इवेंटबाजी का तमाशा। आम लोगों ने भी सोशल मीडिया पर सिविल अस्पताल के फोटो शेयर करते हुए गुजरात सरकार की आलोचना की है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

गुजरात से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें