सलमान ख़ान की सुरक्षा को X से बढ़ाकर Y+ कर दिया गया है। इसका मतलब है कि उनके साथ हर समय दो सशस्त्र गार्ड होंगे। साथ ही उनके आवास पर चौबीसों घंटे दो गार्ड तैनात रहेंगे। कमांडो अब उन 12 सशस्त्र पुलिसकर्मियों में शामिल होंगे जिन्हें 'एक्स' सुरक्षा के तहत दिया गया था। सलमान खान को बिश्नोई गिरोह से धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस की सुरक्षा शाखा ने यह फ़ैसला लिया है।
धमकी के बाद बढ़ाई गई सलमान ख़ान की सुरक्षा
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
क्या सलमान ख़ान की बिश्नोई गैंग से कोई दुश्मनी है? आख़िर सलमान को मारने की धमकी क्यों मिली? जानिए अभिनेता की सुरक्षा क्यों बढ़ाई गई है।

हाल ही में ख़बर आई थी कि सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस गिरोह के सदस्यों को हत्या को अंजाम देने के लिए अभिनेता के फार्महाउस के बाहर तैनात किया गया था।