गुजरात के मोरबी हादसे में झूलतो पुल के रखरखाव का ठेका ओरेवा ग्रुप के पास था। पुलिस ने इस मामले में जो एफआईआर दर्ज की, उसमें आरोपी ओरेवा ग्रुप ठेकेदार है। ओरेवा ग्रुप का मुखिया मोरबी का बड़ा कारोबारी जयसुख पटेल है। एफआईआर में जयसुख पटेल का नाम नहीं है। पुलिस ने हादसे के लिए ओरेवा ग्रुप के 9 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। अहमदाबाद और मोरबी में ओरेवा ग्रुप के दफ्तरों पर ताले लटक रहे हैं। पुलिस का कहना है कि ठेकेदार फरार है। पुलिस ठेकेदार का नाम लेने से बच रही है। सीपीएम, कांग्रेस आदि ने जयसुख पटेल का नाम लेकर बीजेपी पर हमले किए हैं।