हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने बागी नेताओं से परेशान है। कई सीटों पर पार्टी के नेता टिकट न मिलने की वजह से पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसा ही हाल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिले बिलासपुर में भी है। बिलासपुर जिले में विधानसभा की 4 सीटें हैं और इसमें से 2 सीटों पर बीजेपी के बागी नेता चुनाव मैदान में हैं।