गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे के कड़ियों को अब पिरोने की जरूरत है। उससे पता चलता है कि इस मामले में हर स्तर पर लापरवाही हुई। लेकिन इस घटना को साजिश बताकर इसे दूसरा रुख देने की कोशिश की गई। चाहे वो इस पुल के रखरखाव का ठेका ओरेवा कंपनी को देने का मामला हो, चाहे इसे बिना अनुमति खोलने का मामला हो। इस मामले में सरकारी लीपापोती की जा रही है।