गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की घटना में 8 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में हिरासत में लेने वालों की संख्या 3 बताई गई है। पुलिस ने जिन्हें हिरासत में लिया है वे ओरेवा ट्रस्ट के कर्मचारी हैं। ओरेवा के पास इस पुल के रखरखाव का ठेका है। इस हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत हो चुकी है। 177 जख्मी लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।