सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी सीएए को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई 6 दिसंबर तक के लिए टाल दिया। सीएए के मुद्दे पर 200 से ज़्यादा याचिकाएँ दायर की गईं जिनमें से ज़्यादातर जनहित याचिकाएँ हैं। इन्हीं मामलों में सुनवाई होनी है।
सीएए को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 6 दिसंबर तक टली
- देश
- |
- 31 Oct, 2022
नागरिकता संशोधन अधिनियम पर सरकार को झटका लगेगा या फिर इसको चुनौती देने वालों को? सुप्रीम कोर्ट इस पर आज फ़ैसला नहीं कर पाया। जानिए कोर्ट ने क्या कहा।

इससे पहले 12 सितंबर को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को सैकड़ों याचिकाओं की छँटनी करने और जवाब देने के लिए चार हफ्ते का समय दिया था। तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सीएए को चुनौती देने वाली याचिकाओं को तीन न्यायाधीशों की पीठ को भेजा जाएगा। सोमवार को इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित, न्यायमूर्ति रवींद्र भट और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने की।