loader

कुछ दिन तो गुज़ारो अब गुजरात मेंः शराब पीने की सरकारी छूट, जानिए कहां मिलेगी

गुजरात सरकार ने गांधीनगर जिले में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में "वाइन एंड डाइन" सर्विस देने वाले होटल, रेस्तरां और क्लबों में शराब पीने की अनुमति दे दी है। गुजरात हालांकि ड्राई स्टेट है। लेकिन गुजरात सरकार ने गिफ्ट सिटी में कार्यरत सभी व्यक्तियों और इस शहर में आने वालों को तय क्षेत्रों के भीतर मादक पेय पदार्थों का सेवन करने की अनुमति दे दी है। आदेश शुक्रवार शाम को जारी किया गया।

निर्धारित क्षेत्रों के अलावा होटल और रेस्तरां को शराब की बोतलें बेचने की अनुमति नहीं होगी। गुजरात में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए टीवी पर सरकार का यह विज्ञापन काफी मशहूर हुआ था और तमाम संदर्भों में लोग मजाक में भी बोलते हैं- कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में। लेकिन पर्यटकों को शिकायत रहती थी कि क्या खाक गुजारें कुछ दिन गुजरात में। ऐसे पर्यटक अब गांधी नगर की गिफ्ट सिटी में अपनी शाम गुलजार कर सकते हैं।

ताजा ख़बरें
सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि "पूरे गिफ्ट सिटी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों/मालिकों को शराब एक्सेस परमिट दिया जाएगा। इसके अलावा, हर कंपनी के अधिकृत आगंतुकों को अस्थायी परमिट वाले ऐसे होटलों/रेस्तरां/क्लबों में शराब पीने की अनुमति देने का प्रावधान किया गया है। उस कंपनी के स्थायी कर्मचारी भी ऐसी जगहों पर शराब पी सकते हैं।“
Gujarat: Government exemption for drinking alcohol in gift city - Satya Hindi
आदेश में कहा गया है कि "गिफ्ट सिटी में स्थित या आने वाले होटल/रेस्तरां/क्लब वाइन और भोजन सुविधा यानी एफएल3 लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे।" एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गिफ्ट सिटी में "ग्लोबल व्यापार इको सिस्टम" देने के प्रयास में यह निर्णय लिया गया। यानी विदेश से आने वाले कारोबारी मेहमानों के मद्देनजर यह निर्णय लेना पड़ा। अधिकतर विदेशी कारोबारी लोग खाने पर शराब का सेवन करते हैं।

वर्तमान में, गुजरात जाने वाले लोग अस्थायी शराब परमिट प्राप्त करके अधिकृत दुकानों से शराब खरीद सकते हैं। घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, एनएसई के सीईओ आशीष चौहान ने कहा कि इस फैसले से गिफ्ट सिटी को "फायदा होगा।"

तमाम टैक्स छूट के साथ गांधी नगर की गिफ्ट सिटी को सिंगापुर और शंघाई जैसे वित्तीय केंद्र के रूप में स्थापित करने की सरकारी कोशिश हो रही है। GIFT सिटी को भारत का पहला ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) माना जाता है। इस क्षेत्र में ओरेकल, सिरिल, बैंक ऑफ अमेरिका, सिटी बैंक और अन्य सहित कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के दफ्तर हैं।

गुजरात में शराबबंदी नाकाम

गुजरात में 1960 से ही पूर्ण शराबबंदी लागू है। लेकिन यह सिर्फ नाम के लिए है। यहां रसूखदारों को आज भी शराब उपलब्ध है। लेकिन जो रसूखदार नहीं हैं, वो दिक्कत में रहते हैं। गुजरात के स्वभाव में व्यापार होने के कारण दूसरे कारोबारियों की अक्सर मांग रही है कि शराब प्रतिबंध हटाया जाए। गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह बघेला शराबबंदी हटाने के बहुत बड़े समर्थक रहे हैं। हालांकि भाजपा ने शराबबंदी का हमेशा समर्थन किया। 
गुजरात से और खबरें
गुजरात में जब अवैध शराब पीने से मौतों की संख्या बढ़ी तो 2009 में, गुजरात में शराब निषेध कानून के उल्लंघन पर सजा-ए-मौत घोषित की गई। उस साल गुजरात में अवैध शराब पीने के बाद 136 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद गुजरात सरकार यह कानून ले आई थी। उस समय नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे। शराब बंदी हटाने के लिए गुजरात हाईकोर्ट में कई याचिकाएं पहले से ही लंबित हैं। समझा जाता है कि गिफ्ट सिटी में पीने-पिलाने की अनुमति मिलने के बाद गुजरात के कुछ अन्य औद्योगिक शहरों में इसकी छूट मिल सकती है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

गुजरात से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें