खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​​​ललन सिंह को जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख के पद से हटा सकते हैं।

यह फैसला 29 दिसंबर को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान लिए जाने की संभावना है। बैठक हंगामेदार होने की उम्मीद है। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई है। हालांकि ललन सिंह समय-समय पर नीतीश कुमार की तारीफ करते रहे हैं लेकिन आखिर ऐसा क्या हो गया कि नीतीश अब उन्हें हटाने के बारे में सोच रहे हैं।