बिलकीस बानो मामले में कम से कम तीन गवाहों को धमकी दी गई थी। ये धमकी 11 में से कुछ दोषियों की ओर से दी गई थी, जिन्होंने कहा था कि छूटने के बाद वे उन तीनों को देख लेंगे। हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में 2017 और 2021 के बीच पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि मामले के 11 में से कम से कम चार दोषियों ने पैरोल पर बाहर होने पर उन्हें धमकी दी थी।
बिलकीस बानोः मुजरिमों ने गवाहों को धमकाया भी था
- गुजरात
- |
- 29 Mar, 2025
बिलकीस बानो गैंगरेप केस में दोषियों को रिहा करने में अदालत और सरकार से जो गलत हुई, वो एक तरफ लेकिन इस मामले में दोषियों ने गवाहों को जिस तरह धमकाया, पुलिस में एफआईआर होने, शिकायत होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे पता चलता है कि दोषियों को सरकार का पूरा संरक्षण मिला हुआ है।
