बीजेपी ने एक दिन पहले ही गुजरात में समान नागरिक संहिता लाने की योजना को लेकर जो बात कही थी उस दावे को आज अरविंद केजरीवाल ने झांसा क़रार दे दिया।
समान नागरिक संहिता पर झांसा दे रही है बीजेपी: केजरीवाल
- गुजरात
- |
- 30 Oct, 2022
हिंदुत्व का बड़ा पैरोकार कौन? इस लड़ाई में जब बीजेपी ने गुजरात चुनाव से पहले समान नागरिक संहिता लाने का दांव चला तो जानिए आम आदमी पार्टी ने क्या चाल चली।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी शासित गुजरात सरकार की मंशा पर संदेह जताते हुए कहा कि बीजेपी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्यो में समान नागरिक संहिता क्यों नहीं ले आई? गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करने भावनगर पहुँचे केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि सत्तारूढ़ दल ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले भी यही वादा किया था लेकिन उसने चुनाव जीतने के बाद इसे लागू नहीं किया।