loader
दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी यमुना के पानी से नहाते हुए

दिल्ली जल बोर्ड के अफसर ने यमुना में डुबकी क्यों लगाई 

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर तमाशा जारी है। यमुना नदी में दिल्ली जल बोर्ड के डायरेक्टर (क्वॉलिटी कंट्रोल) संजय शर्मा ने डुबकी लगाई और दावा किया कि यमुना साफ है। कोई भी नहा सकता है। बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने उन्हें यमुना में नहाने की चुनौती दी थी। दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर भी खासी उठापठक जारी है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के एलजी पर आरोप लगाया था कि वो उस फाइल को रोक कर बैठे हुए हैं, जिसके जरिए वाहनों का प्रदूषण रोका जाना है ताकि दिल्ली की हवा को साफ सुथरा किया जा सके। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जल बोर्ड के डायरेक्टर संजय शर्मा ने रविवार को कालिंदी कुंज के यमुना घाट पर स्नान किया। नहाने के बाद संजय शर्मा ने मीडिया को बताया कि इस यमुना में पानी का बीओडी लेवल 12-13 है। टीएसएस 20 के नीचे है। फास्फेट 0.1 और ऑक्सीजन लेवल 7.0 से नीचे है। उन्होंने दावा किया कि यमुना नदी स्वच्छ है और लोग बिना झिझक इसमें डुबकी लगा सकते हैं। 

ताजा ख़बरें

दरअसल, छठ के मद्देनजर यमुना नदी में बने सफेद झाग को खत्म करने के लिए जब दिल्ली जल बोर्ड के अफसर वहां शुक्रवार को केमिकल वगैरह का छिड़काव कर रहे थे तो उसी समय वहां बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा भी पहुंचे। आरोप है कि सांसद वर्मा ने एक अफसर से कहा कि केमिकल तेरे सिर पर डाल दूं। इस केमिकल में लोग यमुना में नहाएंगे। बीजेपी सांसद ने जल बोर्ड के अधिकारी को यमुना में नहाने की चुनौती दी। 

किसी ने इस बातचीत का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल हो गया। जल बोर्ड के अधिकारियों ने कालिंदी कुंज थाने में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दी कि उन्होंने सरकारी कामकाज में बाधा डाली। 

जल बोर्ड के अफसरों ने जहां एक तरफ बीजेपी सांसद की हरकत की पुलिस में शिकायत की, वहां दूसरी तरफ डायरेक्टर क्वॉलिटी कंट्रोल ने रविवार को यमुना में डुबकी लगाकर संकेत भी दे दिया कि बीजेपी सांसद जिस तरह का प्रोपेगेंडा करना चाहते थे, उसमें वो कामयाब नहीं हो पाए।

दिल्ली से और खबरें
दूसरी तरफ बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि छठ त्यौहार पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल को दिल्ली में यमुना की सफाई देखनी चाहिए तो वो गुजरात में राजनीतिक पर्यटन पर निकले हैं। यहां छठ पर श्रद्धालु प्रदूषित यमुना में नहाने को मजबूर हैं। 

दिल्ली की आबोहवा को लेकर कई दिनों से बीजेपी और आम आदमी पार्टी में सड़क से लेकर जुबानी जंग चल रही है। दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को लेकर बीजेपी ने प्रदर्शन किया तो सीएम केजरीवाल ने सवाल कर दिया कि कूड़े के ये पहाड़ किसने खड़े किए। दूसरी तरफ आप कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया कि दिल्ली के उपराज्यपाल दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की चिन्ता नहीं कर रहे हैं। वो इस संबंध में दिल्ली सरकार की उस फाइल को रोककर बैठे हैं, जिनमें से उनसे वाहनों का प्रदूषण रोकने के लिए एक योजना की मंजूरी मांगी गई थी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें