दिल्ली में प्रदूषण को लेकर तमाशा जारी है। यमुना नदी में दिल्ली जल बोर्ड के डायरेक्टर (क्वॉलिटी कंट्रोल) संजय शर्मा ने डुबकी लगाई और दावा किया कि यमुना साफ है। कोई भी नहा सकता है। बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने उन्हें यमुना में नहाने की चुनौती दी थी। दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर भी खासी उठापठक जारी है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के एलजी पर आरोप लगाया था कि वो उस फाइल को रोक कर बैठे हुए हैं, जिसके जरिए वाहनों का प्रदूषण रोका जाना है ताकि दिल्ली की हवा को साफ सुथरा किया जा सके।